यहाँ रखे तिजोरी
घर में कीमती वस्तुओ के रखने के लिए काम में लायी जाने वाली तिजोरी का सही स्थान पर रखा जाना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इसको गलत स्थान पर रखने से लक्ष्मी माता नाराज भी हो सकती है, इसीलिए तिजोरी को हमेशा अपने शयनकक्ष में ही रखे |
माता लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर रखे
तिजोरी में एक माता लक्ष्मी की तस्वीर भी रखे इससे माता लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर बरसेगी लेकिन इस बात का ध्यान रखे की माता लक्ष्मी की जो तस्वीर तिजोरी में रख रहे है उसमे दो हाथी भी हो, ऐसी तस्वीर से जल्द ही आप पर कृपा बरसेगी, घर में भी हाथी की तस्वीर या मूर्ति रखना बहुत ही शुभ माना जाता है |
तिजोरी वाला कमरा हो स्वच्छ
घर के जिस भी कमरे में आप अपनी तिजोरी रखते है वह कमरा एकदम साफ सुथरा होना चाहिए, तिजोरी वाले कमरे का गंदा होना नकारात्मकता लाता है, और साथ ही उस कमरे का रंग हल्का और मन को प्रसन्न करने वाला होना चाहिए, और पर्दे भी इसी तरह के होने चाहिए |
तिजोरी में रखे लाल वस्त्र
लाल कपडे को बहुत ही शुभ माना जाता है, इसीलिए आप अपनी तिजोरी में कुछ भी रखने से पहले एक लाल कपडा बिछा ले और फिर उस के ऊपर ही अपने गहने, धन आदि रखे |
तिजोरी में रखे लौंग
लौंग को धार्मिक दृष्टि से बहुत उपयोगी माना जाता है, इसीलिए तिजोरी में एक दो लौंग जरूर रखे, इससे धन में वृद्धि तो होती ही है साथ में यह बरकत भी लाता है |